धनबाद: हावड़ा से धनबाद आ रही कोलफील्ड एक्सप्रेस के दो बोगी गुरुवार की रात बाराचक स्टेशन के पास बेपटरी हो गयी. इंजन के बाद के दूसरे व तीसरे नंबर का डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि की चालक की सतर्कता के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. यात्रियों के बीच में अफरा-तफरी मच गयी. इस कारण अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन रात्रि पौने नौ बजे से बाधित हो गया. यात्रियों के अनुसार ट्रेन विलंब से चल रही थी. आसनसोल स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन की गति सामान्य थी. अचानक जोर की आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे हिलने लगे.
यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. चालक ने धीरे-धीरे ट्रेन की गति नियंत्रित करते हुए ट्रेन रोक दी. यात्रियों में ट्रेन से उतरने के लिए अफरा-तफरी शुरू हो गयी. कुछ देर बाद ही स्थिति सामान्य हो गयी. बाद में यात्रियों ने देखा कि ट्रेन के इंजन के बाद के दो डिब्बे पटरी से उतर गये है. इन डिब्बों के यात्रियों को कोई चोट नहीं पहुंची हैं. इसकी सूचना तत्काल रेल अधिकारियों को दी गयी. इस घटना के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.
रेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रेन मेन लाइन से रिलीफ लाइन पर जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. इस कारण अप-लाइन और रिलीफ लाइन दोनों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. उधर सीतारामपुर और कुल्टी में यात्रियों ने हंगामा किया. यात्री अपने टिकट के पूरे पैसे वापसी की मांग कर रहे थे, जबकि रेल प्रशासन पूरे पैसे वापस करने को तैयार नहीं था.