बरवाअड्डा़ पूर्व विधायक समरेश सिंह ने शुक्रवार को वार्ड 22 के प्रत्याशी प्रिंस कुमार सिंह उर्फ विक्रम सिंह के पक्ष में भेलाटांड़, जीआइसी कॉलोनी, सुसनीलेवा, सत्यम नगर, सुगियाडीह, कार्मिक नगर, बापू नगर, लोहार कुल्ही, सरायढेला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से प्रिंस के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ मौके पर श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य है कि हर हाल में सिंह मेंशन को रोकना और यह काम सिर्फ प्रिंस सिंह ही कर सकते हैं.
मेंशन के लोगों ने पांच साल में धनबाद नगर निगम को लूट कर नरक बना दिया़ जनता अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करे, ताकि इस वार्ड का समुचित विकास हो सक़े मौके पर मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार स्वर्णकार, विक्की शर्मा, गोविंद सिंह, विष्णु पांडेय, मोकिल हाजरा, नूर मोहम्मद, अब्बास अंसारी, कुमैद हाजरा आदि थे. यहां यह जानकारी हो कि इस वार्ड से डिप्टी मेयर नीरज सिंह के भाई एकलव्य सिंह उम्मीदवार हैं.