19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर का शव रख मांगा नियोजन-मुआवजा

धनबाद. सिंफर के अतिथिगृह में कार्यरत असंगठित (चिह्न्ति) कर्मचारी हीरा रजक की मौत को लेकर बुधवार को खूब हंगामा हुआ. मंगलवार की देर रात रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. आज असंगठित कर्मचारियों ने हीरा का शव निदेशक कार्यालय के समक्ष रख कर मृत कर्मी के आश्रित को पांच लाख रुपया […]

धनबाद. सिंफर के अतिथिगृह में कार्यरत असंगठित (चिह्न्ति) कर्मचारी हीरा रजक की मौत को लेकर बुधवार को खूब हंगामा हुआ. मंगलवार की देर रात रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. आज असंगठित कर्मचारियों ने हीरा का शव निदेशक कार्यालय के समक्ष रख कर मृत कर्मी के आश्रित को पांच लाख रुपया मुआवजा और नियोजन की मांग की. बाद में कर्मचारियों व प्रबंधन की वार्ता हुई.

मौके पर सिंफर निदेशक एके सिन्हा ने दाह संस्कार के लिए तत्काल आठ हजार रुपये व संवेदक से बात कर मृतक के बेटे को नियोजन का आश्वासन दिया. कहा : मुआवजे के तौर पर जो भी राशि नियमानुसार होगी, उसका भुगतान किया जायेगा. वार्ता मे प्रबंधन की ओर से सीओए पीजी देवधारी, एओ संजय कुमार, एफओ ए कुजूर के अलावा मजदूरों की ओर से मान थापा, गौतम विंद, हारू मंडल, विमल कुमार मंडल, मनीष मंडल व रमेश सिंह आदि थे.

क्या है मामला : अतिथिगृह में कार्यरत असंगठित मजदूर हीरा रजक (55) गेस्ट हाउस का सामान लाने 11 मई को बरटांड़ गया था. सामान लेकर वह वापस आ ही रहा था कि सिंफर मुख्य गेट के समक्ष बाइक ने उसे टक्कर मार दी. यहां से उसे रिम्स रेफर किया गया था. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटा व एक बेटी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है.
निदेशक ने दी श्रद्धांजलि : हीरा रजक के शव पर फूल-माला चढ़ा कर निदेशक एके सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी व उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
कैशलेस मेडिकल सुविधा जल्द : श्री सिन्हा ने बताया कि असंगठित (चिह्नित) कर्मचारियों को केंद्रीय अस्पताल व बीजीएच में कैश-लेस मेडिकल सुविधा देने की बात चल रही है. जैसे ही अस्पताल प्रबंधन की सहमति मिलती है, इसे लागू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि सिंफर में ऐसे कर्मियों की संख्या 183 है. इन्हें वर्ष 2004 में चिह्नित किया गया था, लेकिन ये 1988 से ही कार्य करते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें