धनबाद: कॉलेज शिक्षकों की स्थानांतरण सूची रद्द करने के प्रभारी कुलपति के निर्णय के आलोक में पीके राय कॉलेज में सोमवार को टीचर एसोसिएशन की बैठक हुई. राजनीति शास्त्र के डीन सह उक्त विभाग के पीके राय कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रभारी कुलपति के निर्णय से कॉलेज व शिक्षकों को होने वाले नुकसान पर चर्चा हुई.
क्या हुआ निर्णय : उक्त आदेश के आलोक में जो शिक्षक तबादले पर जाने को इच्छुक हैं जा सकते हैं, लेकिन जिन लोगों को इससे नुकसान है वह अपनी स्थिति लिख कर देंगे. एसोसिएशन इस बाबत प्रभारी कुलपति को ज्ञापन देगा.
उक्त निर्णय से प्रभावित पीके राय कॉलेज का नये विभाग बांग्ला पीजी के समक्ष आये संकट से भी प्रभारी कुलपति को अवगत कराया जायेगा. शिक्षकों ने बताया कि बांग्ला के लिए यहां दो शिक्षकों दीपाली को गिरिडीह कॉलेज से तथा मानस आचार्या को रामगढ़ कॉलेज से यहां नियुक्त किया गया है. प्रभारी कुलपति डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के आदेशानुसार उनके बैक हो जाने पर पीके राय कॉलेज में बांग्ला की पढ़ाई कैसे होगी.