धनबाद: पार्क मार्केट-हावड़ा मोटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को हीरापुर में रोड जाम किया. इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए. इस दौरान तीन जगहों पर टायर जला आवागमन ठप कर दिया गया. प्रशासन की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सड़क जाम का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष राज सिन्हा एवं धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने किया.
कहा कि पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर तक रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. प्रशासन अगर जल्द मामले पर ध्यान नहीं देगा तो पूरे शहर में चक्का जाम किया जायेगा. करीब दो घंटे तक रोड जाम रहा, इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि तीन वर्ष से रोड का केवल टेंडर ही निकल रहा है. रोड नहीं बन रहा है. सरकार व ठेकेदार टेंडर-टेंडर खेल रहे हैं.
मौके पर संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, दिलीप सिंह, निर्मल प्रधान, चुन्ना सिंह, मौसम सिंह, अरुण सिंह, संजय कुशवाहा, राजकुमार मंडल, पप्पू साव, आशा पांडेय, रामचंद्र मालाकार, चंद्रशेखर, भोलानाथ पांडेय, मनोज सिंह, सोनू तिवारी, संतोष सिंह, बबलू तिवारी, चंदन डे, मोनु कुमार, संतोष सोनकर, राजन, आशुतोष सिंह, आदिल खान, आसिफ खान, शंभु सिंह, टिंकू सिन्हा आदि मौजूद थे.
हुई त्रिपक्षीय वार्ता : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सिन्हा, पीडब्ल्यू डी के जेइ बबलू सिंह एवं प्रशासन की ओर से सीओ अनुराग तिवारी के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसके बाद जेइ व सीओ ने संयुक्त रूप से दस दिनों में सड़क समतल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद भाजपा एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम हटा लिया.
स्टूडेंट्स को हुई मुश्किल : सड़क जाम के कारण स्कूल बसें बच्चों के घर तक नहीं पहुंच पायी. इससे बच्चों को कुछ दूर पैदल चल कर घर जाना पड़ा. वहीं गुरुनानक कॉलेज परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. वह भी काफी दूर पैदल चल परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.