Advertisement
हीन भावना महिलाओं की बड़ी कमजोरी
धनबाद. बेटे की चाह तो मां भी करती है. मां को भी बेटे की तरह बेटियों को तरजीह देनी चाहिए. महिलाएं कमजोर व अबला नहीं हैं, सिस्टम के सेट अप से गलत धारणा बनती है. खुद को कमजोर मानना ही महिलाओं की सबसे बड़ी कमजोरी है. लैंगिक विभेद पर ये विचार पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल […]
धनबाद. बेटे की चाह तो मां भी करती है. मां को भी बेटे की तरह बेटियों को तरजीह देनी चाहिए. महिलाएं कमजोर व अबला नहीं हैं, सिस्टम के सेट अप से गलत धारणा बनती है. खुद को कमजोर मानना ही महिलाओं की सबसे बड़ी कमजोरी है. लैंगिक विभेद पर ये विचार पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल के हैं. वह शनिवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में वीमेन इंपावरमेंट सेल द्वारा ‘महिला की सुरक्षा : समस्या व समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे.
गलत का प्रतिकार जरूरी : एसपी श्री बंसल ने कहा : पुरुष व महिला एक दूसरे के पूरक हैं. बौद्धिक क्षमता तो भगवान की देन है. इससे पुरुष व महिला की तुलना नहीं की जा सकती है. गलत पर रोक लगाना है तो उससे डरें नहीं, उसका प्रतिकार करें. एसपी ने कहा कि एक औरत पर घर में अत्याचार होता है तो दूसरा प्रतिरोध नहीं करती है. बहू को सास व ननद नहीं, एक औरत बन कर देखना होगा. सास भी कभी बहू थी और ननद भी कहीं की बहू है. यह समझना होगा. सामाजिक बुनावट से औरतों में हीन भावना पैदा होती है, यहीं औरत कमजोर हो जाती है. हर औरत ठान ले कि किसी औरत पर होनेवाले अत्याचार का विरोध करेंगी तो समाज में औरतों के सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता.
मैं क्यों लफड़े में पड़ूं : एसपी ने कहा कि एक लड़का किसी लड़की को छेड़ता है तो दर्जनों लड़कियां चुप रहती हैं. सोचती है दूसरे के साथ हो रहा मैं क्यों लफड़े में पड़ूं. अगर एक लड़का का विरोध वहां मौजूद सौ लड़कियां करेंगी तो फिर कोई दूसरा लड़का ऐसी गलती की हिम्मत नहीं कर पायेगा.
विरोध करने का साहस जुटाएं : संगोष्ठी में प्रो. रीता वर्मा ने गलत का विरोध करने का साहस जुटाने की अपील की. कहा : आपको-थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है, लेकिन विरोध से आपको आत्मसुख मिलेगा. विषम परिस्थितियों में विरोध कर खुद को फंसाने की बजाय अक्लमंदी चुपचाप निकल जाने में है. जब आप सुरक्षित रहेगी, तभी दूसरे की मदद कर सकेंगी. संगोष्ठी को प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.
कॉलेज कैंपस से हटेगा अतिक्रमण : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज कैंपस की जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ी बना कर वर्षो से रहने वाले परिवार को जल्द निकालने का आश्वासन एसपी राकेश बंसल ने दिया. उन्होंने शनिवार को संबंधित स्थल का जायजा भी लिया. वह कॉलेज में एक संगोष्ठी में भाग लेने यहां आये हुए थे. कॉलेज प्रबंधन ने कैंपस में अतिक्रमण कर बने मंदिर के बारे में भी उन्हें जानकारी दे मदद की गुहार लगायी. एसपी ने कहा कि चूंकि यह मामला धार्मिक मुद्दे से जुड़ा है, इसलिए वह इस मामले में तभी मदद कर सकते हैं, जब सरकार के स्तर से पहल हो.
मुख्यमंत्री व गवर्नर से मिलेंगी पूर्व सांसद : भाजपा की पूर्व सांसद प्रो रीता वर्मा ने कहा कि मंदिर अतिक्रमण मामले में वह जल्द ही मुख्यमंत्री व गवर्नर से मिल गुहार लगायेंगी. आखिर यह हजारों छात्राओं की शिक्षा का मंदिर का सवाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement