लोदना: लोदना क्षेत्र की बागडिगी व लोदना की बंद पड़ी कोलियरी को चालू करने के लिए बुधवार को डीजीएमएस व सिंफर की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने बागडिगी कोलियरी नौ नंबर चानक के समीप स्थित आठ बोरहोल से गैस का नमूना लिया. गैस नमूने की जांच स्थिति स्पष्ट करेगी. संयुक्त मोर्चा के नेता डीजीएमएस के उप निदेशक मो अल्ताफ हुसैन व एमएस बोस से मिलकर बंद कोलियरियों को चालू करने की मांग की.
दोनों अधिकारियों ने नेताओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कोलियरी चालू होगी. मौके पर सिंफर के सीनियर तकनीशियन मो अलीउद्दीन अंसारी, केस्टो मंडल, रमेश दसौंधी के अलावा मोर्चा के नेता मुंद्रिका पासवान, ओम प्रकाश उपाध्याय, मिथिलेश नोनिया, नंदलाल पासवान, बिहारीलाल आदि थे.