केंदुआ. केंदुआ बाजार के धनबाद-बोकारो एनएच-32 पर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे ट्रक(बीआर23जी-7703) की चपेट में आने से बाइक सवार सेक्टर-3 बी बोकारो निवासी कौशलेश कुमार(30) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल (जेएच04बी-6432 ) चला रहे सेक्टर नौ निवासी ऋषिकेश कुमार(33) आंशिक रूप से घायल हो गये. कौशलेश कुमार अपने साथी […]
केंदुआ. केंदुआ बाजार के धनबाद-बोकारो एनएच-32 पर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे ट्रक(बीआर23जी-7703) की चपेट में आने से बाइक सवार सेक्टर-3 बी बोकारो निवासी कौशलेश कुमार(30) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल (जेएच04बी-6432 ) चला रहे सेक्टर नौ निवासी ऋषिकेश कुमार(33) आंशिक रूप से घायल हो गये.
कौशलेश कुमार अपने साथी ऋषिकेश कुमार के साथ कंपनी के कार्य से बोकारो से धनबाद मोटरसाइकिल से आ रहे थे, तभी अचानक केंदुआ बाजार में पीछे से आ रहे ट्रक के जोरदार धक्के से मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ी. ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही कौशलेश की मौत हो गयी.
जबकि ऋषिकेश कुमार सड़क किनारे फुटपाथ पर बाई ओर दूर जा गिरे. घटना के बाद चालक ने ट्रक को भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह थानेदार आरके यादव सदलबल मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. ट्रक व मोटरसाइकिल जब्त कर लिया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक कौशलेश कुमार के साथी ऋषिकेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया.
मई में तय थी शादी चल रही थी तैयारी
कौशलेश कुमार पिछले छह-सात वर्षो से गल्फ एस्ले मोटर प्रा. लि. के बोकारो शाखा के टीम लीडर थे. उनकी शादी ठीक हो गयी थी. बरात 18 मई को बांका जाने वाली थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. मृतक कौशलेश मूलत: झारखंड के आमझोर गांव, थाना जामा, दुमका जिला के रहने वाले थे. जवान बेटे की मौत से सेवानिवृत्त शिक्षक पिता सुरेंद्र नाथ मिश्र व माता माला मिश्र पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. कहां सोचा था कि बेटे के सिर पर मऊर सजा बरात निकालेंगे, अब अरथी को कांधा देना पड़ेगा. कौशलेश कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे.