बताया कि प्रत्याशी के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है, जो जमीनी हकीकत देखते हुए उनकी उम्मीदवारी तय करेगी. कमेटी में जिला अध्यक्ष नरेश पासवान, शैलेंद्रनाथ द्विवेदी, दीनानाथ पासवान और कृष्णदेव पासवान शामिल हैं. उन्होंने स्थानीय नीति पर कहा कि पिछले दिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में वे भी शामिल थे.
उनका मानना है कि राज्य बनने के दिन से पहले जो भी लोग रह रहे हैं, उन्हें झारखंड का निवासी माना जाना चाहिए. मौके पर कपिल देव पासवान, बसंत कुमार सिंह, कपिल पासवान, नसीम अंसारी, मदन पासवान, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे.