19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज व पास रजिस्टर नहीं मिली पुलिस को

धनबाद : कोयला भवन में 17 अप्रैल को हुई आउटसोर्सिग टेंडर के दौरान छत्तीसगढ़ के कारोबारी के साथ गाली-गलौज, अगवा करने की कोशिश व मारपीट मामले की जांच में पुलिस को बाधा आ रही है. सरायढेला थाना प्रभारी तथा मामले की अनुसंधानकर्ता रेणु गुप्ता ने सोमवार को कोयला भवन जाकर छानबीन की. गेट पर तैनात […]

धनबाद : कोयला भवन में 17 अप्रैल को हुई आउटसोर्सिग टेंडर के दौरान छत्तीसगढ़ के कारोबारी के साथ गाली-गलौज, अगवा करने की कोशिश व मारपीट मामले की जांच में पुलिस को बाधा आ रही है. सरायढेला थाना प्रभारी तथा मामले की अनुसंधानकर्ता रेणु गुप्ता ने सोमवार को कोयला भवन जाकर छानबीन की.
गेट पर तैनात सीआइएसएफ व बीसीसीएल कर्मचारी से पूछताछ की. थाना प्रभारी ने मुख्य गेट पर पास रजिस्टर (आगंतुक पंजी) तलब की तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने रजिस्टर अधिकारी के पास होने की बात कही. वहां से लाने को कहा गया तो कर्मी ने रजिस्टर नहीं मिलने की बात बतायी. थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है.
थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें नहीं उपलब्ध करायी गयी है. पहले सीसीटीवी फुटेज के लिए लिखित देने को कहा गया. लिखित देने पर टेक्नीशियन नहीं होने की बात कही गयी. थाना में सीसीटीवी फुटेज भिजवा देने की बात कही गयी थी. लेकिन अब तक फुटेज व रजिस्टर नहीं उपलब्ध करायी गयी है.
बकौल थाना प्रभारी सीसीटीवी फुटेज व पास निर्गत होने वाले रजिस्टर से अनुसंधान में अहम जानकारी मिल सकती है. उल्लेखनीय है कि आउटसोर्सिग का टेंडर डालने आये छत्तीसगढ़ के व्यवसायी के साथ मारपीट मामले में सरायढेला थाना में केस दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें