19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद मेयर का पद ओबीसी के लिए रिजर्व

रांची. राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ नगर निगम / नगर परिषद व नगर पंचायत के महापौर/अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी है. धनबाद नगर निगम में मेयर का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है. जबकि चास नगर निगम अनारक्षित है. मंङिाआंव नगर पंचायत महिला के लिए रिजर्व […]

रांची. राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ नगर निगम / नगर परिषद व नगर पंचायत के महापौर/अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी है. धनबाद नगर निगम में मेयर का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है. जबकि चास नगर निगम अनारक्षित है. मंङिाआंव नगर पंचायत महिला के लिए रिजर्व किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना सोमवार को राजभवन भेज दी जायेगी. चुनाव मई के अंतिम सप्ताह में होगा.
129 जाति ओबीसी में : धनबाद में मेयर का चुनाव ओबीसी के 129 जाति के लोग लड़ पायेंगे. इनमें यादव, कुड़मी, कोइरी, वैश्य, अग्रवाल, तेली, सूड़ी,बढ़ई, बेलदार, घटवार, गौड़, नाई, नौनिया राजभर, तांती, सोनार, पनेरी शामिल हैं.
सिंह मैंशन को फिर एक झटका
धनबाद. मेयर का पद अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के लिए आरक्षित होने से सिंह मैंशन को जोरदार झटका लगा है. मैंशन का कोई सदस्य इस बार मेयर चुनाव नहीं लड़ सकेगा. धनबाद की मेयर इंदु देवी के पति रामधीर सिंह को उम्रकैद की सजा के दूसरे दिन यह फैसला आया है. इस बार मेयर अपनी बहू आसनी सिंह को चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में थीं. लेकिन तैयारी धरी रह जायेगी. पिछली बार नगर निगम चुनाव में सिंह मैंशन की इंदु देवी जहां मेयर चुनी गयी थी, वहीं नीरज सिंह डिप्टी मेयर चुने गये थे.
मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी में थी.
ढुलू की पत्नी समेत कई हैं दावेदार
मेयर पद ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी गंभीर दावेदार हो सकती हैं. पिछली बार अर्हता से कम उम्र होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पायी थी. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेखर अग्रवाल भी मेयर का चुनाव लड़ सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वे धनबाद से भाजपा टिकट के गंभीर दावेदार थे. इसके अलावा आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो भी मेयर पद के लिए दावा ठोंक सकते हैं. श्री महतो वर्ष 2009 में धनबाद विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ कर अपनी ताकत दिखा चुके हैं. वार्ड पार्षद रुस्तम अंसारी जो इस बार झरिया विधानसभा से मासस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं भी ताल ठोंक सकते हैं. पूर्व वार्ड आयुक्त जगत महतो, सुंदर यादव जैसे नेता भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.
यह भी जानें : धनबाद नगर निगम का गठन वर्ष 2006 में हुआ था. वर्ष 2010 में धनबाद निगम बोर्ड का चुनाव हुआ था. उस वक्त मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा 55 वार्ड पार्षदों का चुनाव हुआ. मेयर का पद पिछली बार सामान्य महिला के लिए आरक्षित था. इस बार मेयर का पद ओबीसी (अन्य) के लिए आरक्षित किया गया है. इस बार डिप्टी मेयर के लिए सीधा मतदान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें