मुख्य चुनाव पदाधिकारी डा नरेश कुमार, चुनाव पदाधिकारी डा राज कुमार गोस्वामी व चुनाव पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 12 अप्रैल को पर्यवेक्षकों के धनबाद आगमन पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत चल रही थी. इसी बीच एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य संतोष जालान द्वारा विवादास्पद बातों का प्रयोग करने के कारण उपस्थित अन्य सदस्य विरोध करने लगे. राजेश दुदानी द्वारा किसी प्रकार का र्दुव्यवहार नहीं किया गया. आम सभा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 अप्रैल को होगी.
Advertisement
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. का विवाद गहराया, चुनाव स्थगित
धनबाद: धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन में उठे विवाद के बाद 19 को प्रस्तावित चुनाव स्थगित कर दिया गया. झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्देश पर गुरुवार को चुनाव पदाधिकारियों ने आवश्यक बैठक की. अगले आदेश तक चुनाव स्थगित करने की घोषणा की गयी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी डा नरेश कुमार, चुनाव पदाधिकारी डा राज […]
धनबाद: धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन में उठे विवाद के बाद 19 को प्रस्तावित चुनाव स्थगित कर दिया गया. झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्देश पर गुरुवार को चुनाव पदाधिकारियों ने आवश्यक बैठक की. अगले आदेश तक चुनाव स्थगित करने की घोषणा की गयी.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी हो चुके थे निर्विरोध : चुनाव स्थगित होने की खबर से कई पदाधिकारियों को आघात पहुंचा है. चुनावी प्रक्रिया चल रही थी. जांच में कई उम्मीदवारों का प्रपत्र रद्द हो गया था. अध्यक्ष पद पर राजेश दुदानी व उपाध्यक्ष पद पर प्रभात चंद्र मल्लिक निर्विरोध हो गये थे. संगठन सचिव पद पर अजय कुमार वर्णवाल व कोषाध्यक्ष पद पर श्यामल चंद्र गुप्ता भी निर्विरोध थे. इसकी औपचारिक घोषणा 19 अप्रैल को होनी थी. मात्र सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होना था. कागजात के अभाव में अध्यक्ष पद के दावेदार धीरक कुमार दास व शमशेद आलम व महासचिव पद के दावेदार सरोज सरकार नामांकन रद्द हो गया था. संगठन सचिव अजय कुमार के पक्ष में एसएस खान व कोषाध्यक्ष श्यामल चंद्र गुप्ता के पक्ष में शिवशंकर खंडेलवाल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था. 19 को प्रस्तावित चुनाव की प्रतीक्षा थी. इसी बीच जेसीडीए के निर्देश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया.
झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्देश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. संभवत: अब नये सिरे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि इस संबंध में अब तक जेसीडीए का कोई निर्देश नहीं आया है. जेसीडीए का जो निर्देश आयेगा. उसके अनुसार चुनाव कराया जायेगा.
डा राज कुमार गोस्वामी, चुनाव पदाधिकारी
चुनाव स्थगित होना दुर्भाग्यपूर्ण है. सदस्यों के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. दवा व्यवसायी के आत्म-सम्मान का हनन हो रहा है. सदस्यों को मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है. चुनाव पदाधिकारी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया, इस संबंध में उनसे पूछा जायेगा.
राजेश दुदानी, अध्यक्ष धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement