धनबाद: जहां जगह मिली गाड़ी खड़ी कर दी. जाम की एक प्रमुख वजह यह भी है. लोग अपनी आदत नहीं बदलते. ट्रैफिक पुलिस कभी-कभार अभियान चलाती है. लेकिन फिर से वही पुरानी व्यवस्था शुरू हो जाती है. जहां तक शहर के व्यस्ततम रोड कोर्ट मोड़ का सवाल है तो यहां सड़क को ही लोगों ने स्टैंड बने लिया है. जबकि जिला प्रशासन की ओर से कोहिनूर मैदान में पार्किग स्थल बनाया है.
इधर सदर अस्पताल भी इन दिनों पार्किग जोन में तब्दील है. स्टेशन रोड, श्रमिक चौक व बैंक मोड़ का हाल और भी बुरा है. बैंक मोड़ से धनसार जानेवाली सड़क पर नगर निगम का स्टैंड है. एक तो यह सड़क पहले से संकरी है. इसमें वाहन पड़ाव स्थल बनाये जाने से आये दिन जाम की समस्या रहती है.