पुलिस ने मंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिता का आरोप है कि 31 जनवरी को उसकी 16 वर्षीय बेटी बेटी का अपहरण कर मंजीत सोनी पटना ले गया.
पटना में ही जबरन शादी रचा ली. मामले की शिकायत पुलिस में की थी. तीन दिन बाद मंजीत पटना से धनबाद लौटा. समझौते के बाद वह उसकी पुत्री को पत्नी स्वीकार कर अपने घर ले गया. वह अभी गर्भवती है और मायके से एक लाख 30 हजार रुपये दहेज लाने का दबाव दिया जा रहा है. उसे बाइक से गिरा कर जख्मी कर दिया गया है.