पुटकी: वाशरी मोड़ से कैप्टिव पावर प्लांट तक सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कोलियरी कर्मचारी संघ ने मुनीडीह वाशरी एवं सीपीपी का कोयला डिस्पैच अनिश्चितकालीन ठप करा दिया. कोकसं के समर्थकों ने शनिवार की सुबह रुपेश सिन्हा चौक पर कोयला डंपरों का आवागमन अनिश्चितकालीन के लिए रोक दिया है.
नेतृत्व कर रहे संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बोकारो विधायक समरेश सिंह ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं होगा, एक छटांक कोयला का डिस्पैच नहीं होने देंगे. आंदोलन में संघ संगठन मंत्री दिनेश सिंह, महेश दास, चक्रधर सिंह, सर्वानंद ओझा, कन्हाई सिंह, रघुनंदन सिंह, सुशांतो दे, शिवनंदन गोप आदि थे.