धनबाद: राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह गुरुवार को अपराह्न तीन बजे धनबाद आये. इसके पहले शहर के हीरापुर, धैया और भूली सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली चार घंटे तक कटी रही.
बुधवार को भीषण बिजली संकट के दूसरे दिन इस स्थिति ने लोगों को बुरी तरह परेशान कर रखा. बताया गया कि पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से डेढ़ बजे दिन तक डीवीसी ने गोधर से पुटकी तक की लाइन का मेंटेनेंस करने के कारण शट डाउन किया था. बिजली संकट रोज की स्थिति बन गयी है. इसके नित नये-नये कारण बताये जाते हैं. विभाग मंथर गति से काम करता है. लेकिन आज विभाग की तेजी देखने लायक थी.
मंत्रीजी के लिए क्या थी तैयारी : ऊर्जा मंत्री के स्वागत के लिए सारे पदाधिकारी सर्किट हाउस में जमे थे. रणनीति यह बनी थी कि भले सारे शहर की बिजली कट जाये, लेकिन दोपहर बाद पीएमसीएच, समाहरणालय और सर्किट हाउस में बिजली हर हाल में रहे. इसके लिए उनलोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था भी कर रखी थी. दूसरे क्षेत्र की लाइन को इस लाइन से जोड़ दिया गया था. मेहनत काम आयी. बिजली नहीं कटी.