समाज सेवा करें,पर जातिवादी नहीं बने. आज के युवा तृप्त जैसे लगने लगे हैं, जबकि उनमें आकांक्षा रहनी चाहिए. आकांक्षा को पाने के लिए उन्हें उद्यमी बनना होगा. सूड़ी जाति को एससी मे शामिल कराने के लिए राज्य सभी 81 विधायकों से अनुशंसा कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाऊंगा. इसके बादपूरा दस्तावेज सदन में प्रस्तुत किया जायेगा. कहा कि सूड़ी समाज को आंदोलनकारी बनना होगा.
महिला नेता रेखा मंडल ने कहा झारखंड के सूड़ी जाति का रहन-सहन व भौगोलिक स्थिति पश्चिम बंगाल की तरह है. एससी का दर्जा पाने के लिए हमें आंदोलन करना होगा. कार्यक्रम को डोरा मंडल, प्रफुल्ल मंडल पार्षद, नारायण चंद्र मंडल, गोलक मंडल, सत्यजीत मंडल, भोलानाथ मंडल, प्रो पीसी मंडल, मंजूर मंडल, मनबोध मंडल, निर्मल मंडल, परितोष मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल आदि ने भी संबोधित किया. अधिवेशन में जिला कमेटी को भंग कर दिया गया.