धनबाद: पिछले आठ महीने से यहां 1, 2, 5, 10 व 20 रुपये के स्टांप पेपर नहीं हैं. ऐसे में आम लोगों को रजिस्ट्री कराने, एफिडेविट कराने, पानी कनेक्शन लेने व गैस कनेक्शन लेने आदि कार्यो में काफी परेशानी हो रही है.
उन्हें महंगे स्टांप लगाने पड़ रहे हैं. मसलन जरूरत 20 रुपये के स्टांप की है और लगाना पड़ रहा है 50 रुपये का. यह किल्लत कोई पहली बार नहीं है. हमेशा यह समस्या होती है. पचास से कम रुपये का जब भी स्टांप पेपर ट्रेजरी ऑफिस में आता है, शीघ्र ही खत्म हो जाता है. दोबारा जल्दी पचास रुपये से कम का स्टांप पेपर नहीं आता है.