सिंदरीः एसीसी सीमेंट वर्क्स के सिंदरी प्लांट के निदेशक शीर्षेदु अधिकारी (42) की मौत रविवार को पुरी के समुद्र में डूबने से हो गयी. वह सपरिवार यात्रा पर गये थे. पूर्वाह्न लगभग नौ बजे पुरी सी बीच पर स्नान के दौरान बेकाबू लहरें उन्हें अंदर खींच ले गयीं. मौके पर सुरक्षा के लिए मौजूद गोताखोरों ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे.
शीर्षेदु अधिकारी की मौत की खबर मिलते ही प्लांट में शोक की लहर दौड़ गयी. यहां कार्यरत कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक को घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था. श्री अधिकारी 15 अगस्त को प्लांट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. चीफ मैनेजर (एचआर) भूपेंद्र सिंह बैस ने बताया कि वह 16 अगस्त को अपनी पत्नी शर्मिष्ठा अधिकारी व पुत्री के साथ पुरी यात्र पर रवाना हुए थे. आज शर्मिष्ठा अधिकारी ने फोन पर इस दु:खद समाचार के बारे में बताया. बकौल शर्मिष्ठा, शीर्षेदु नहा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. काफी प्रयास के बाद उनका शव बरामद कर लिया गया. श्री अधिकारी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले थे. उनका जन्म शक्तिगढ़, वर्दमान में हुआ था.
वर्ष दिसंबर 2011 में सिंदरी प्लांट के निदेशक के तौर पर उन्होंने ज्वाइन किया था. इससे पूर्व वह प बंगाल के मधुकुंडा प्लांट में निदेशक थे. तीन वर्ष पूर्व डीजीएमएस के डीजी भास्क र भट्टाचार्य की मौत भी पुरी में स्नान करने के दौरान हो गयी थी.
मृत्यु पर शोक का माहौल : श्री बैस ने बताया कि शीर्षेदु अधिकारी सभी के प्रेरणास्रोत थे. वह हरदम अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते थे. इंटक के महामंत्री जयराम सिंह यादव ने इसे स्तब्ध करने वाली घटना बताया. सीआरएस कैंप के अध्यक्ष अंबुज मंडल ने इसे सामाजिक क्षति के साथ व्यक्तिगत क्षति बतायी. कहा कि श्री अधिकारी सीएसआर के तहत गांव, समाज, स्कूल के प्रति ज्यादा सजग थे. सीआरएस अधिकारी रवि निवास, बीआइटी के निदेशक डॉ एसके सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, रोटरी सचिव रंजीत कुमार, पार्षद दिनेश सिंह ने मृत्यु पर शोक जताया.