दोपहर में जहां शहर में तीन दिशाओं से भव्य शोभा यात्रएं निकलीं, वहीं अपराह्न गोल्फ मैदान में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल और दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने अभियान से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान किया. शाम को आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन राव भागवत पहुंचे. वह सोमवार को भी यहां रुकेंगे.
Advertisement
धनबाद में परिणाम कुंभ: भारत का गौरव लौटाने का सही समय
धनबाद: धनबाद से 25 साल पहले शुरू एकल अभियान के परिणाम कुंभ में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक से जुड़ी प्रमुख हस्तियां धनबाद पहुंची. बताया गया कि धनबाद के मदन लाल अग्रवाल ने जिस अभियान को शुरू किया था उसकी आज देश ही नहीं, विदेशों में भी शाखाएं हैं. लोगों को संस्कार की शिक्षा दी […]
धनबाद: धनबाद से 25 साल पहले शुरू एकल अभियान के परिणाम कुंभ में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक से जुड़ी प्रमुख हस्तियां धनबाद पहुंची. बताया गया कि धनबाद के मदन लाल अग्रवाल ने जिस अभियान को शुरू किया था उसकी आज देश ही नहीं, विदेशों में भी शाखाएं हैं. लोगों को संस्कार की शिक्षा दी जा रही है.
गोल्फ मैदान में अपने संबोधन में साध्वी ऋतंभरा ने कहा है कि भारत के खोये हुए गौरव को लौटाने का सही समय आ गया है. बहुत दिनों तक यहां के लोगों की भावना से खिलवाड़ हुआ. अब एक बार फिर गुरुकुल परंपरा को बढ़ाते हुए संस्कार युक्त शिक्षा दें, ताकि एक सशक्त भारत का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि अंगरेजों का शासन खत्म होने के बाद भी भारत के पुराने गौरव को लौटाने का प्रयास नहीं हुआ, बल्कि राजनीतिक दलों ने यहां के लोगों की भावना से खिलवाड़ किया. भारत का गौरव पश्चिम की बुरी चीजों को अपना लिया गया. उन्होंने कहा ‘पश्चिम का नकल ही करना है तो स्वच्छता की करें. उन्हें (पश्चिम देश वालों) पवित्रता की संस्कार दे.’ एकल के कार्यकर्ता भी अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें. आलोचना से घबराने की जरूरत नहीं. कहा कि भारत के लोग बहानेबाजी तकनीक में एक्सपर्ट होते हैं. इसे छोड़ना होगा.
विश्व गुरु बनने तक चैन नहीं : अशोक सिंघल
विहिप के मार्गदर्शक मंडल के संरक्षक अशोक सिंघल ने कहा कि भारत में गुरुकुल व्यवस्था खत्म कर अंगरेजों ने हमें मानसिक रूप से गुलाम बना दिया. इससे हमारी सभ्यता ही कमजोर हो गयी. अब समय आ गया है कि हम फिर से भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए गुरुकुल व्यवस्था को लागू करें. एकल विद्यालय इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. कहा पहले भारत का विश्व व्यापार में 45 प्रतिशत हिस्सा था. अब यह घट कर केवल एक प्रतिशत रह गया है. हम वसुधैव कुटुंबकम की नीति को भूलते जा रहे हैं. कहा कि यूपीए सरकार ने भारत में हिंदू धर्म को खत्म करने की कोशिश की. कहा दिया कि भगवान राम तो भारत में पैदा ही नहीं हुए. हिंदू धर्म नष्ट नहीं हो सकता.
सीएम आज धनबाद में
धनबाद. मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से धनबाद आयेंगे. हवाई अड्डा से सीधे न्यू टाउन हॉल जायेंगे, जहां एकल समागम के तहत चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. लगभग डेढ़ घंटे तक रुकने के बाद सीएम पूर्वाह्न् 10.30 बजे रांची रवाना होंगे. इससे पहले सीएम का रविवार को यहां तय कार्यक्रम अंतिम समय में स्थगित हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement