धनबाद: गोविंदपुर थाना अंतर्गत बोरियो मोड़ टुंडी रोड स्थित प्रदीप देवरालिया के पेट्रोल पंप अभिरूप सर्विस स्टेशन पर मंगलवार की सुबह मारपीट व तोड़फोड़ की गयी. पंप के मैनेजर मानवेंद्र चकवर्ती ने इस संबंध में गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
प्रदीप देवरालिया ने बताया कि उनका पेट्रोल पंप पिछले डेढ़ साल से बंद है. देखरेख के लिए संजय सिंह नामक व्यक्ति वहां पर रहता है. मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे गोविंदपुर देवली में रहने वाली महिला 8-10 दस लोगों के साथ पेट्रोल पंप पर आयी और संजय सिंह के साथ मारपीट कर वहां पर रखे सामान को तोड़ फोड़ किया. महिला इसके पहले भी कई बार इस तरह के काम कर चुकी है.
महिला के साथ पार्टनरशिप में था पंप : प्रदीप देवरालिया ने बताया कि महिला के साथ पहले मेरा पार्टनरशिप में पेट्रोल पंप चलता था. वर्ष 2007 में पेट्रोल पंप का पूरा स्वामित्व मेरा हो गया. इसके एवज में जो रकम देनी थी वह दे दी. इसके लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया भी की गयी. उसके बाद भी महिला मंगलवार को पंप पर पहुंची और संजय सिंह को बाहर निकलने की धमकी दी और कहा कि पंप मैं चलाऊंगी. इसी बात पर मारपीट हुई. मेरे लोगों को पता चला और उन्होंने थाना में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने के पहले सभी लोग वहां से चले गये थे. देवरालिया ने बताया कि पूरा मामला साफ होने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की.
गोविंदपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पास मामला आया था. उसी दौरान मामले की जांच की गयी और पता चला कि जमीन विवाद को लेकर सब कुछ हुआ है, लेकिन मारपीट नहीं हुई. अभी पूरे मामले की जांच चल रही है और उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.