धनबाद: धनबाद रेल जिला पुलिस लाइन में पदस्थापित हवलदार इलियाजर होरो (52) की रविवार दोपहर शौचालय के पास मौत हो गयी. हवलदार को दस्त हो रहा था. पोस्टमार्टम में बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची में जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. हवलदार शराब का भी आदि था.
तीन दिनों से उसे दस्त हो रहा था. सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर आयी और नाड़ी देख कर बताया कि हवलदार की मौत हो चुकी है. चिकित्सक से हवलदार को नहीं दिखाया गया. वार्ड नंबर 24 के पार्षद अशोक पाल व वार्ड नंबर 26 के पार्षद प्रिय रंजन पुलिस लाइन पहुंचे और हवलदार को चिकित्सक से दिखाने की बात कही. रेल डीएसपी ने कहा कि हमलोगों ने नाड़ी देखी है, मौत हो चुकी है. रौशन पूर्ति के बयान पर धनबाद थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
हवलदार का पैतृक आवास खूंटी जिला के लापुंज थाना क्षेत्र के मेहुगांवा स्थित हरसू डुडूगटोली गांव में है. शाम साढ़े पांच बजे पुलिस लाइन में एसआरपी प्रशांत कुमार कर्ण समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सलामी दी. फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए खूंटी भेज दिया गया. हवलदार के परिजन शाम तो धनबाद पहुंच गये थे.