धनबाद: जलछाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र के अधीन आइडब्ल्यूएमपी के अंतर्गत जलछाजन क्षेत्र टुंडी व पूर्वी टुंडी के लिए नियुक्ति होगी. नियुक्ति संविदा आधारित होगी. इसके लिए 26 अगस्त को समाहरणालय में दोपहर साढ़े तीन बजे से साक्षात्कार होगा.
इसके लिए निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से 22 अगस्त तक आवेदन की तिथि है. आवेदन कार्यपालक अभियंता, डीआरडीए, धनबाद को करना है. नियुक्ति इंजीनियरिंग एक्सपर्ट, फाइनेंस एक्सपर्ट, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट आदि पदों पर होगी. सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गयी हैं.
प्रारंभिक चरण में नियुक्ति एक वर्ष की होगी और बाद में उसका नवीनीकरण होगा. आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय है. सेवानिवृत्त सरकारी पदाधिकारियों के लिए उम्र सीमा 62 वर्ष है. विशेष जानकारी जेएसडब्ल्यूएम डॉट एनआइसी डॉट इन पर भी मिल सकती है.