धनबाद: बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी शुक्रवार को कनाडा रवाना हो रहे हैं. वे वहां 11-15 अगस्त तक विश्व माइनिंग कांग्रेस में हिस्सा लेंगे. कल देर रात मुंबई से उनकी फ्लाइट है. कांग्रेस में भारत समेत कई देश हिस्सा ले रहे हैं.
कोल इंडिया के 21 अधिकारी भी लाहिड़ी के साथ जा रहे हैं. इनमें कतरास के जीएम सुबीर दास, कोल इंडिया के जीएम (मार्केटिंग) बीके सक्सेना, जीएम डी प्रसाद, इसीएल डीटी एस चक्रवर्ती, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डब्ल्यूसीएल डीटी ओम प्रकाश, एमसीएल डीटी एके तिवारी शामिल हैं.