धनबाद: रांगाटांड़ खटाल के पास गुरुवार की शाम दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. एक दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार खटाल से सटी रेलवे ट्रैक्शन कॉलोनी के दो युवक बबलू व अख्तर बाइक से स्टेशन रोड की तरफ जा रहे थे. इसी रास्ते में रांगाटांड़ खटाल पड़ता है. खटाल के पास रास्ते में कीचड़ था. दोनों युवक किनारे से जाने लगे. खटाल वाले ने इसका विरोध किया.
कहा कि हमारी देहरी पर बाइक चला कर क्यों जाते हो. देहरी भी चलने लायक नहीं रहेगी. बात बढ़ी तो मारपीट होने लगी. इलाके में भगदड़ मच गयी. दोनों ओर से दो सौ लोग जमा हो गये. लाठी, भाला, तलवार निकल गयी.
पुलिस ने संभाला मोरचा
खबर पाकर धनबाद, भूली व बैंक मोड़ पुलिस पहुंची. डीएसपी अमित कुमार भी पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराने की कोशिश की. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर बैठक की. दोनों पक्षों को शांत रहने को कहा गया. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज किया है. बीच बचाव में कांग्रेसी नेता मनोज कुमार सिंह व मनोज यादव का सराहनीय योगदान रहा.