उन्होंने कहा कि हालांकि बाहर से कई लोग धनबाद आ रहे हैं. एहतियात के तौर पर स्वाइन फ्लू को लेकर सीएस ने सभी बड़े अस्पतालों को 20 फरवरी तक अपने यहां आइसोलेशन वार्ड बनाने, साथ ही अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट कीट तथा स्वाइन फ्लू की दवा ओसेंटामिवर रखने की बात कही. कहा कि सभी ‘ए‘ ग्रेड नर्स तथा लैब टेक्नीशियन को पीएमसीएच में ‘स्वाइन फ्लू’ से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में सेंट्रल अस्पताल के सीएमएस डॉ जीएस पांडेय, स्वाइन फ्लू के विषेशज्ञ डॉ विनय कुमार, डॉ रवि भूषण, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ सियावर शरण, रेल अस्पताल के डॉ सेंगर आदि मौजूद थे.
Advertisement
सभी बड़े अस्पतालों में 20 तक आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश, स्वाइन फ्लू से सीएस का इनकार
धनबाद: धनबाद में स्वाइन फ्लू का कोई केस नहीं मिला है. निरसा निवासी एक व्यक्ति की मौत स्वाइन फ्लू से राजस्थान में हो गयी थी. उसके चार बच्चों को भी धनबाद आने पर स्वाइन फ्लू होने की बात कही जा रही थी. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उक्त बातें सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा […]
धनबाद: धनबाद में स्वाइन फ्लू का कोई केस नहीं मिला है. निरसा निवासी एक व्यक्ति की मौत स्वाइन फ्लू से राजस्थान में हो गयी थी. उसके चार बच्चों को भी धनबाद आने पर स्वाइन फ्लू होने की बात कही जा रही थी. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उक्त बातें सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने स्वाइन फ्लू पर अपने कार्यालय में आपात बैठक के दौरान कही. बैठक में सेंट्रल अस्पताल, रेल अस्पताल व पीएमसीएच के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
..तो होगी कार्रवाई: सिविल सजर्न ने कहा कि स्वाइन फ्लू पर जानकारी देने के लिए जिले में मात्र दो लोग ही अधिकृत किये गये हैं. एक पीएमसीएच के अधीक्षक व दूसरा मैं खुद. तीसरा कोई भी चिकित्सक मीडिया या सार्वजनिक तौर पर यह नहीं कर सकता है. ऐसे पाया गया तो कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने सभी नर्सिग होम वाले को भी निर्देश जारी किया कि ऐसा बयान न दें, जिससे आम लोगों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. यदि किसी को कुछ जानकारी मिलती है, तो सबसे पहले जिला महामारी नियंत्रण विभाग को सूचना देंगे. विभाग हमें जानकारी देगा.
जयपुर से आये बच्चे ठीक: सीएस ने बताया कि निरसा निवासी एक व्यक्ति की मौत 10 फरवरी को जयपुर के सवाइ माधो सिंह मेडिकल कॉलेज में हो गयी थी. वहीं उनके चार बच्चे की भी चिकित्सा की गयी. बताया गया कि बच्चे पॉजिटिव हैं. लेकिन धनबाद में ऐसा नहीं पाया गया. एहतियात के तौर पर सात दिनों की निगरानी रखी जाती है, लेकिन ऐसे कुछ लक्षण नहीं पाये गये. सभी खतरे से बाहर हैं. उनकी निगरानी की जा रही है. बच्चे को स्वाइन फ्लू की बात गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement