27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी विश्वविद्यालय से आइएसएम करेगा करार

धनबाद: आइएसएम का प्रबंध विभाग शोध कार्य तथा सांस्कृतिक अनावरण के लिए शीघ्र ही अमेरिका के रुटजर्स यूनिवर्सिटी से गंठबंधन करेगा. यह जानकारी संस्थान के मैनेजमेंट सोसाइटी के नये अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक ने दी. अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बुधवार को वह पहली बार एक संवाददाता सम्मेलन में विभागीय स्थिति की जानकारी दे […]

धनबाद: आइएसएम का प्रबंध विभाग शोध कार्य तथा सांस्कृतिक अनावरण के लिए शीघ्र ही अमेरिका के रुटजर्स यूनिवर्सिटी से गंठबंधन करेगा. यह जानकारी संस्थान के मैनेजमेंट सोसाइटी के नये अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक ने दी. अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बुधवार को वह पहली बार एक संवाददाता सम्मेलन में विभागीय स्थिति की जानकारी दे रहे थे.

उन्होंने बताया कि मलयेशिया अटलांटा के इंस्टीट्यूट आइसीआरएम के साथ भी गंठबंधन की बातचीत चल रही है. नयी मार्केट नीति की कड़ी स्पर्धा में संस्थान की पहचान बने इसकी कोशिश हो रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के मद्देनजर पाठय़क्रम में भी जल्द ही संशोधन होगा.

20 को नेशनल मैनेजमेंट डे
डॉ प्रमोद पाठक ने बताया कि संस्थान में 21 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को नेशनल मैनेजमेंट डे पर व्याख्यान होगा. संस्थान में शिक्षाविद डा मालवीय पर आयोजित कार्यक्रम की तरह 15 वर्ष पूरा होने पर विभाग अपने यहां दीन दयाल उपाध्याय व्याख्यान श्रृंखला आयोजित करेगा.
मैनेजमेंट विभाग की उपलब्धियां
विभाग से इस साल अब तक पीएचडी के तहत आठ शोध हो चुके हैं. चार-पांच प्रक्रिया में हैं.
बजर्र पेंट्स, नौकरी डॉट कॉम, टाटा स्टील जैसी आठ कंपनियों का प्लेसमेंट हो चुका है.
भविष्य में एचडीएफसी, भूषण स्टील, रिलायंस पावर, फेडरल बैंक जैसी कंपनियां आ रही हैं. कोल इंडिया तथा आइडीबीआइ को भी लाने का प्रयास चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें