धनबाद: राज्य के निदेशक, नागरीय प्रशासन, प्रमोद कुमार गुप्ता ने शनिवार को यहां कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आधुनिक बस स्टैंड बनाया जायेगा. जिसके लिए फिलहाल 10 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. और भी जरूरत होगी तो दिया जायेगा. इसके लिए यहां के अधिकारियों को 20 फरवरी तक जमीन चिह्नित करने को कहा गया है.
Advertisement
निगम क्षेत्र में बनेगा आधुनिक बस स्टैंड
धनबाद: राज्य के निदेशक, नागरीय प्रशासन, प्रमोद कुमार गुप्ता ने शनिवार को यहां कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आधुनिक बस स्टैंड बनाया जायेगा. जिसके लिए फिलहाल 10 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. और भी जरूरत होगी तो दिया जायेगा. इसके लिए यहां के अधिकारियों को 20 फरवरी तक जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. […]
नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद श्री गुप्ता ने बताया कि 10 एकड़ जमीन पर पार्क भी बनाया जाया जायेगा. इसमें राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जमीन चिह्नित करें. विभाग के पास पैसे पड़े हैं.
उन्होंने बताया कि वे आज मूल रूप से यहां चल रही योजनाओं की समीक्षा करने के साथ स्थल निरीक्षण करने आये थे. जेएनएनयूआरएम के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति एवं राजस्व वसूली के बारे में जानकारी लेने आये थे.
सिवरेज और ड्रेनेज सिस्टम विकास के लिए जरूरी : श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी शहर की खूबसूरती के लिए यह जरूरी है कि वहां सिवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम हो. उन्होंने इन दोनों योजनाओं के साथ-साथ कचरा प्रबंधन पर तेजी से काम करने को कहा. क्योंकि यह सिस्टम सफल रहा तो शहर भी सुंदर और विकसित होगा. इस सिस्टम के लागू होने के बाद ही यहां नयी प्रोजेक्ट शुरू की जा सकेगी.
भूदा में राजीव गांधी आवास योजना पर संतोष जताया : श्री गुप्ता ने बताया कि भूदा में राजीव गांधी आवास योजना की प्रगति संतोषप्रद है. एक साथ राज्य के कई जिले में यह योजना शुरू की गयी थी. लेकिन यहां की प्रगति बाकी जगहों से अच्छी है. यहां लाभुकों को दूसरी किस्त भी मिल चुकी है.
दुहाटांड़ के लोगों ने विरोध जताया : श्री गुप्ता जब भूदा का निरीक्षण कर लौटे और दुहाटांड़ नहीं गये तो वहां के लोग निगम कार्यालय पहुंच गये और उनलोगों ने वहां चल रहे कार्यो पर असंतोष जताया. उनलोगों ने भी इसकी जांच करने को कहा. श्री गुप्ता ने कहा अब तो काफी समय हो गया है, उन्हें जाना भी है. ऐसे में वे दूसरी बारआयेंगे, तो उसकी जांच जरूर करेंगे.
पार्षद निर्मल मुखर्जी ने जताया विरोध
इधर पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि यहां बिजली अभियंता का पद रिक्त है, एक ही अभियंता सिविल का काम भी देखते है और बिजली विभाग का. उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में निगम की स्थापना हुई और तबसे लाखों लाख रुपये का बिजली उपकरण की खरीद हुई. लेकिन उचित देख रेख के अभाव में काफी क्षति हो रही है. श्री मुखर्जी ने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री तथा सचिव को भी पत्र लिखे हैं. श्री मुखर्जी ने बैठक के दौरान अंदर घुसकर अपनी बात कही. लेकिन निदेशक ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. इधर पार्षद अशोक पाल ने कहा कि निदेशक को पार्षदों के साथ भी बैठक रखनी चाहिए थी ताकि उन्हें फीडबैक दिया जा सकता था.
13 वें वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा
इससे पहले हुई बैठक में एनयूआरएलएम के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की. उन्होंने प्रगति को संतोषप्रद बताया. 13वें वित्त आयोग की योजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने छोटे – छोटे पार्को के सौंदर्यीकरण करने के साथ विवाह मंडप को आकर्षक बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में सीइओ ( मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी) सिद्धार्थ शंकर चौधरी, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement