27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिगंत पथ परिवार बनायेगा महिला मोरचा

धनबाद. दिगंत पथ परिवार द्वारा संचालित चेतना महाविद्यालय शहराज में कार्यकर्ताओं की बैठक उपेंद्र लाभ की अध्यक्षता में रविवार को हुई. दिगंत पथ परिवार के संस्थापक शैलेंद्र ने दिगंत पथ परिवार के संघर्ष, इतिहास एवं दिगंत परिवार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. सम्मेलन में महिला मोरचा के गठन पर बल दिया गया. […]

धनबाद. दिगंत पथ परिवार द्वारा संचालित चेतना महाविद्यालय शहराज में कार्यकर्ताओं की बैठक उपेंद्र लाभ की अध्यक्षता में रविवार को हुई. दिगंत पथ परिवार के संस्थापक शैलेंद्र ने दिगंत पथ परिवार के संघर्ष, इतिहास एवं दिगंत परिवार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. सम्मेलन में महिला मोरचा के गठन पर बल दिया गया. महिला समूह की बैठक अवकाश प्राप्त प्राचार्या इंदिरा सिंह की अध्यक्षता में हुई. उसमें महिलाओं ने नारी चेतना जगाया. महिलाओं ने 22 फरवरी को बैठक बुला कर प्रारूप तैयार करने की बात कही. कोल्हापुर में हुए भारतीय सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेकर आये साथियों ने वहां के अनुभवों को सबके साथ साझा किया. दिगंत परिवार की 31वीं वर्षगांठ पर जनपाल की अवधारणा को सरजमीं पर उतारने का निर्णय लिया गया. साथ ही परिवार द्वारा चलाये जा रहे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लोगों ने लिया. 23 मार्च को शहीद भगत सिंह दिवस पर कोयलांचल के स्कूलों में युवा महोत्सव कराया जायेगा. बैठक में विश्व जागरण मंच, नया सवेरा एवं दिगंत परिवार के सदस्य शामिल हुए. मौके पर मंजीत सिंह, नवीन सिंह, किरीट चौहान, प्रसून कुमार हेंब्रम, विश्वनाथ हांसदा, अभिराम हांसदा, पद्मा टुडू, चिरकुंडा पार्षद नीतू सिन्हा, मेहरुनिशां, उर्मिला हेंब्रम,शुचिता मुर्मू, मानस मिश्रा, चौहन राम, पोदो मरांडी, हेमलाल हेंब्रम, राजेंद्र हेंब्रम, सत्य प्रकाश मानव, उत्तम कुमार मंडल, आनंद बेसरा, डॉ संजय उपाध्याय, आरएसपी कॉलेज के व्याख्याता तरुण कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें