7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरसंस के लकी विजेता मो फिरोज को मिली बाइक

विज्ञापन की खबरधनबाद. हरसंस इलेक्ट्रॉनिक्स की 30वीं वर्षगांठ पर चलाये गये ‘बाइ एंड वीन ‘ स्कीम का लकी ड्रा शुक्रवार को एलजी शॉपी में हुआ. ग्राहकों व गण्यमान्य दुकानदारों द्वारा ड्रा निकाला गया. मो फिरोज आलम लकी विजेता बने और उन्हें मोटरसाइकिल निकली. द्वितीय लकी विजेता टीके राय को 32 इंच का एलइडी, तृतीय लकी […]

विज्ञापन की खबरधनबाद. हरसंस इलेक्ट्रॉनिक्स की 30वीं वर्षगांठ पर चलाये गये ‘बाइ एंड वीन ‘ स्कीम का लकी ड्रा शुक्रवार को एलजी शॉपी में हुआ. ग्राहकों व गण्यमान्य दुकानदारों द्वारा ड्रा निकाला गया. मो फिरोज आलम लकी विजेता बने और उन्हें मोटरसाइकिल निकली. द्वितीय लकी विजेता टीके राय को 32 इंच का एलइडी, तृतीय लकी विजेता सोनू कुमार को फ्रीज निकला. चौथे लकी विजेता राकेश सिंह, डॉ लीना सिंह, अब्दुल माजिद, संजय सिंह व देवाशीष पाल को डीवीडी निकला. इसके अलावा 20 ग्राहकों को एक हजार का कूपन निकला. हरसंस इलेक्ट्रॉनिक्स के भावेश टंडन व सुशांत टंडन ने बताया ‘बाइ एंड वीन’ स्कीम का अच्छा रिस्पांस मिला. इस तरह की स्कीम आगे भी चलायी जायेगी. लकी ड्रा समारोह में दीपक सिंह, यूके दुबे, गोल्डी, मोहन अग्रवाल, बबन जी, जितेंद्र, पीयूष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें