परिवार के 18 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को एक यूनिट माना जायेगा. प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से चावल मिलेगा. जिला योजना अनाबद्ध निधि (राज्य योजना मद) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में धनबाद जिला को योजना एवं विकास विभाग द्वारा 86.56 लाख का आवंटन प्राप्त है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में पारित योजनाओं के कार्यान्वयन पर उक्त राशि का व्यय किया जाना है.
प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के चहारदीवारी एवं गेट निर्माण में 2 लाख 37 हजार एवं उच्च विद्यालय में एक लाख 37 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. सामाजिक आर्थिक गणना का प्रारूप प्रकाशन हो गया है. दावा आपत्ति का कार्य चल रहा है, जिन्हें आपत्ति है वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बैठक की अध्यक्षता विधायक अरूप चटर्जी ने की. बैठक में डीडीसी सीके मंडल, एडीएम आपूर्ति अनिल कुमार सिंह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अधीक्षक, पार्षद प्रियरंजन, महेश पासवान, रुस्तम अंसारी, इम्तियाज खान, मदन महतो व निर्मल मुखर्जी उपस्थित थे.