10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रति यूनिट पांच किलो चावल मिलेगा

धनबाद: जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई. स्कूलों में चहारदीवारी व गेट निर्माण पर चर्चा की गयी. इसके लिए 3.74 करोड़ की योजना पारित की गयी. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जुलाई से लागू होगा. इसके अंतर्गत लाभुक परिवार को कार्ड दिया जायेगा. परिवार के 18 […]

धनबाद: जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई. स्कूलों में चहारदीवारी व गेट निर्माण पर चर्चा की गयी. इसके लिए 3.74 करोड़ की योजना पारित की गयी. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जुलाई से लागू होगा. इसके अंतर्गत लाभुक परिवार को कार्ड दिया जायेगा.

परिवार के 18 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को एक यूनिट माना जायेगा. प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से चावल मिलेगा. जिला योजना अनाबद्ध निधि (राज्य योजना मद) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में धनबाद जिला को योजना एवं विकास विभाग द्वारा 86.56 लाख का आवंटन प्राप्त है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में पारित योजनाओं के कार्यान्वयन पर उक्त राशि का व्यय किया जाना है.

प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के चहारदीवारी एवं गेट निर्माण में 2 लाख 37 हजार एवं उच्च विद्यालय में एक लाख 37 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. सामाजिक आर्थिक गणना का प्रारूप प्रकाशन हो गया है. दावा आपत्ति का कार्य चल रहा है, जिन्हें आपत्ति है वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बैठक की अध्यक्षता विधायक अरूप चटर्जी ने की. बैठक में डीडीसी सीके मंडल, एडीएम आपूर्ति अनिल कुमार सिंह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अधीक्षक, पार्षद प्रियरंजन, महेश पासवान, रुस्तम अंसारी, इम्तियाज खान, मदन महतो व निर्मल मुखर्जी उपस्थित थे.

रिलायंस वायो पर होगी एफआइआर : पार्षदों ने रिलायंस वायो का मामला उठाया. कहा कि रिलायंस वायो द्वारा बैंक मोड़ में रोड के ऊपर चैंबर बनाया जा रहा है. उपायुक्त ने एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश एनएच कार्यपालक अभियंता को दिया. कतरास में एक रोड में गड़बड़ी मामले पर उपायुक्त ने जांच का आदेश दिया. झरिया में आर्थिक गणना में लाभुकों से एक रुपये मांगे जाने का भी मामला उठा. डीसी ने जांच का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें