11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार से मजदूर जमात आहत

धनबाद: कोयला क्षेत्र में 10 फीसदी विनिवेश करने के केंद्र सरकार के निर्णय का संयुक्त मोरचा ने विरोध जताया है. मोरचा ने 30 जनवरी को कोल इंडिया की सभी इकाइयों के क्षेत्रीय कार्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. मोरचा के एके झा, ओपी लाल (इंटक), बिंदेश्वरी प्रसाद (भामसं), एसके बक्शी(सीटू), नीरज सिंह (एचएमएस) […]

धनबाद: कोयला क्षेत्र में 10 फीसदी विनिवेश करने के केंद्र सरकार के निर्णय का संयुक्त मोरचा ने विरोध जताया है. मोरचा ने 30 जनवरी को कोल इंडिया की सभी इकाइयों के क्षेत्रीय कार्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

मोरचा के एके झा, ओपी लाल (इंटक), बिंदेश्वरी प्रसाद (भामसं), एसके बक्शी(सीटू), नीरज सिंह (एचएमएस) ने गुरुवार को बीएमएस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अभी-अभी भारत सरकार ने कोयला उद्योग की हड़ताल को देखा है.

परिणामस्वरूप अध्यादेश की कुछ आपत्तिजनक धाराओं एवं अतिरिक्त विनिवेश के संबंध में भारत सरकार के नुमाइंदे एवं श्रम संगठन के प्रतिनिधियों की समिति बनाने का निर्णय हुआ. परंतु यह दुखद है कि भारत सरकार द्वारा कमेटी निर्माण के पूर्व ही 30 जनवरी को अतिरिक्त 10 फीसदी शेयर बेचने की घोषणा कर दी गयी. सरकार के इस निर्णय से समस्त कामगार जगह आहत हैं. मोदी सरकार हड़ताल पर चिंता व्यक्त करते हुए मजदूर संगठनों के साथ वार्ता करती है, वहीं दूसरी ओर समझौता के विरुद्ध कार्य कर पुन: मजदूर क्षेत्र को आंदोलित होने के लिए बाध्य करती है. सरकार के इस निर्णय के विरोध में वे लोग सड़क से संसद तक जायेंगे.

इससे पीछे अब हटने का सवाल ही नहीं उठता है. बीएमएस के बिंदेंश्वरी प्रसाद ने यहां तक कहा कि उन लोगों ने भाजपा की सरकार इसलिए नहीं बनायी था कि पूर्ण समर्थन की सरकार बनते ही मजदूर, किसान एवं आम जनविरोधी फैसले लेती रहे. उन्होंने कहा कि विनिवेश के फैसले से यहां के बाजार पर भी प्रभाव पड़ेगा. मौके पर केपी गुप्ता, एके दुबे (बीएमएस), सुग्रीव सिंह, रामकृष्ण पाठक (एचएमएस) भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें