19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर के युवक की संदिग्ध हालात में मौत

– धोखे से मारा गया या खुदकुशी की बबलू पांडेय ने?– गोविंदपुर के तिलकरायडीह में शव बरामद, सुसाइड नोट भी मिलाधनबादगोविंदपुर : हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड निवासी सुरेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय (45) का शव शनिवार की सुबह धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग के निकट तिलकरायडीह के समीप बरामद किया गया. शव के बगल में पानी की […]

– धोखे से मारा गया या खुदकुशी की बबलू पांडेय ने?
– गोविंदपुर के तिलकरायडीह में शव बरामद, सुसाइड नोट भी मिला
धनबादगोविंदपुर : हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड निवासी सुरेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय (45) का शव शनिवार की सुबह धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग के निकट तिलकरायडीह के समीप बरामद किया गया. शव के बगल में पानी की बोतल व मिठाई का खाली डब्बा रखा था. कलाकंद में कोई काला रंग का पदार्थ मिला हुआ था.

गोविंदपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर वालों को लगता है कि किसी ने धोखें से बबलू को जहर खिला कर मार डाला होगा. हालांकि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. स्टेशन रोड में बबलू भाई के नाम से मशहूर इस युवक की बहुत बड़ी मित्र मंडली थी.

11 बजे घर से निकले थे : स्वर्गीय श्रीनिवास पांडेय के तीन पुत्रों में बबलू पांडेय सबसे छोटे थे. बबलू के दो बेटा व एक बेटी है. तीनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं. बबलू पहले रेलवे में ठेकेदारी करते थे. वह मिलनसार व मृदुभाषी थे. शुक्रवार के दिन 11 बजे वह घर से निकले. कहा कि पैतृक गांव जाना है. बगल का ही एक युवक बाइक से बबलू को पार्सल ऑफिस छोड़ने आया. बाइक के साथ बबलू ने युवक को लौटा दिया. अब सवाल उठता है कि बबलू गोविंदपुर कैसे पहुंचे?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या? : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बिसरा प्रिजर्व रख लिया गया है. बिसरा की एफएसएल जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. बेटे अभिषेक कुमार पांडेय के बयान पर गोविंदपुर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

कुछ लोग इसे मर्डर बता रहे हैं. बॉडी में कहीं कोई जख्म नहीं है. आशंका है कि जहर खिला कर बबलू की हत्या की गयी है. मौके से बरामद सुसाइड नोट से मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि सुसाइड नोट बबलू ने ही लिखा था या किसी और ने?

परिजनों को संदेह : सुरेंद्र पांडेय के बड़े भाई मुन्ना पांडेय का कहना है कि बबलू इतना कमजोर नहीं था कि वह आत्महत्या कर ले. आशंका है कि जहर खिला कर उसे मारा गया है. पुलिस जांच करे तो सच्चई सामने आ जायेगी. कोई आर्थिक तंगी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें