23 बोक 28 – परिवार के साथ बीएन ठाकुर- प्रधान डाकघर बोकारो के ग्रामीण डाक सेवक हैं भोला नाथ ठाकुर प्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक भोला नाथ ठाकुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे. डाक विभाग की ओर से चेन्नई में 27 जनवरी को श्री ठाकुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. श्री ठाकुर 1992 में डाक विभाग में ज्वाइन किये थे. उस समय जीडी विभाग में थे. वर्ष 2009 से डाक जीवन बीमा से जुड़े. क्यों मिला सम्मान : डाक जीवन बीमा 2012-13 में नौ करोड़ 53 लाख का बिजनेस करने के लिए भोला नाथ ठाकुर को सम्मानित किया जायेगा. श्री ठाकुर की उपलब्धि पर विभाग व घर-परिवार में हर्ष का माहौल है. ईमानदारी का संदेश : श्री ठाकुर ने कहा : अपने विभाग में पूरी ईमानदारी से काम करना चाहिए. इसका फल जरूर मिलता है. अनुशासन व ईमानदारी सफलता का मंत्र है. कोटडाक जीवन बीमा में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए झारखंड के तीन कर्मी शामिल हैं. इसमें बोकारो के भोला नाथ ठाकुर शामिल है. श्री ठाकुर बोकारो के पहले ग्रामीण डाक सेवा कर्मी है, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा. यह बोकारो डाक विभाग के लिए गौरव का विषय है.अमित कुमार, एससपी- प्रधान डाक घर, बोकारो प्रोफाइल नाम : भोला नाथ ठाकुरजन्म स्थान : गांव- चौरा, पोस्ट-नारायणपुर, जिला-बोकारो शिक्षा : मैट्रिकपता : सेक्टर-5 पी एंड टी कॉलोनी, बोकारोपत्नी : रेखा ठाकुर (गृहिणी)पिता : स्व. अवनीकांत ठाकुरमाता : नेपाली देवीपुत्र : कुणाल कुमारपुत्री : कुमारी हिना व निकिता कुमारी
BREAKING NEWS
बोकारो के बीएन ठाकुर को चेन्नई में मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
23 बोक 28 – परिवार के साथ बीएन ठाकुर- प्रधान डाकघर बोकारो के ग्रामीण डाक सेवक हैं भोला नाथ ठाकुर प्रतिनिधि, बोकारो सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक भोला नाथ ठाकुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे. डाक विभाग की ओर से चेन्नई में 27 जनवरी को श्री ठाकुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement