7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6125 अभ्यर्थियों ने दी सी टेट परीक्षा

धनबाद: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) रविवार को जिले के सात केंद्रों में हुई. परीक्षा दो पालियों में दो पेपर की थी. दोनों पालियों में परीक्षा केवल डीएवी कोयला नगर व डीएवी सीएफआरआइ में हुई. पहली पाली सुबह सुबह 9:30 से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से 04:30 बजे तक […]

धनबाद: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) रविवार को जिले के सात केंद्रों में हुई. परीक्षा दो पालियों में दो पेपर की थी. दोनों पालियों में परीक्षा केवल डीएवी कोयला नगर व डीएवी सीएफआरआइ में हुई. पहली पाली सुबह सुबह 9:30 से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से 04:30 बजे तक हुई. पहली बार डेढ़ की जगह अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय मिला.

अधिक समय को लेकर अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल था. पहली पाली में 1349 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 279 अनुपस्थित थे. वहीं दूसरी पाली में 4776 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 579 अनुपस्थित रहे. इस तरह दोनों पालियों में कुल 6125 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 858 अनुपस्थित रहे. डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में कहीं से कदाचार की कोई सूचना नहीं है. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस बार एडमिट कार्ड को लेकर भी कोई परेशानी नहीं हुई.

कहां कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा : डीएवी सीएफआरआइ 546+623, डीएवी कोयला नगर 803+833, दिल्ली पब्लिक स्कूल 635, दून पब्लिक स्कूल 621, राजकमल सविमं 620, सविमं भूली 623, डीएवी लोदना 821.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें