जोड़ापोखर: भागा गाड़ीवान पट्टी निवासी कपिल राम के पुत्र मनोहर राम पर जानलेवा हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने जोड़ापोखर थाना का घेराव किया. इस दौरान जमादार श्रवण कुमार व लोगों के बीच नोक-झोंक भी हुई. आंदोलनकारियों ने कहा कि 11 जुलाई को कातिलाना हमला कर मनोहर को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. वह बीजीएच में कोमा में हैं.
इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. यदि दो दिनों के अंदर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम किया जायेगा. बाद में थानेदार विनोद कुमार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. मौके पर गंगा राम, मदन राम, शैलेश सिंह, वीरेंद्र चंद्रवंशी, वकील चंद्रवंशी, अनुरंजन सिंह, ब्रह्मदेव कुमार, शंकर रवानी, जितेंद्र सिंह, शरणदेव सिंह, मुन्ना सिंह आदि थे.
इन पर आरोप
हमलाकांड में जामाडोबा शास्त्री नगर के विजय यादव, मिस्टर यादव, किशोर यादव, पैरू यादव व गणोश राम आरोपी हैं.