संवाददाता. धनबादपहली से पांचवीं कक्षा की प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग बुधवार को भी हुई. आज उन अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जो किसी कारण अपने काउंसेलिंग की तिथि में नहीं पहुंच सके थे. काउंसेलिंग कुल 90 अभ्यर्थियों की हुई, जिनमें 56 डीपीइ योग्यताधारी अभ्यर्थी भी शामिल थे. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि राज्य से 91 डीपीइ योग्यताधारी की काउंसेलिंग के लिए मार्गदर्शन मांगा गया था, जो मिल चुका है. मामले में उपायुक्त से मार्गदर्शन मिलने के बाद डीपीइ के अभ्यर्थियों को एसएमएस देकर काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया. काउंसेलिंग डीएसइ कार्यालय में देर शाम तक चली. इससे पहले डीएसइ श्री सिंह ने अपने आवास में काउंसेलिंग की पूरी तैयारी की. काउंसेलिंग 15-20 जनवरी तक ही होना था. काउंसेलिंग में अंतिम दिन तक शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को बुधवार को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था.निराश नहीं हो अनुपस्थित अभ्यर्थी : डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी बुधवार को भी किसी कारण काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सके, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. 26 जनवरी के बाद उनकी काउंसेलिंग के लिए एक तिथि निर्धारित की जायेगी. उनका दावा अभी तक खत्म नहीं हुआ है. अंतिम तौर पर उन्हें निबंधित डाक से पुन: बुलावा पत्र भेजा जायेगा. फिलहाल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही जिला प्रारंभिक शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी, जिसमें नियुक्ति से लेकर पदस्थापन तक का निर्णय लिया जाना है.
90 की हुई काउंसेलिंग, 56 डीपीइ भी पहुंचे
संवाददाता. धनबादपहली से पांचवीं कक्षा की प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग बुधवार को भी हुई. आज उन अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जो किसी कारण अपने काउंसेलिंग की तिथि में नहीं पहुंच सके थे. काउंसेलिंग कुल 90 अभ्यर्थियों की हुई, जिनमें 56 डीपीइ योग्यताधारी अभ्यर्थी भी शामिल थे. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement