धनबाद : रेलवे ने 100 साल बाद धनबाद रेल मंडल के घाट सेक्शन में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी है. घाट सेक्शन कोडरमा से लेकर मानपुर तक है. इस सेक्शन में अंगरेजों के जमाने से एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन समेत मालगाड़ी 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी.
रेलवे ट्रैक समेत पहाड़पुर स्थित गुफाओं में कई कमियां थी. इसे रेलवे प्रशासन ने दुरुस्त कराया. उसके बाद ट्रेनों की रफ्तार 65 से बढ़ा कर 80 किमी प्रति घंटा कर दी गयी. रेलवे के अनुसार डीआरएम सुधीर कुमार के कार्यकाल में ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन में रेलवे ट्रैक घाट सेक्शन में दुरुस्त किया गया. सीनियर डीसीएम दयानंद ने कहा कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों व रेलवे को काफी फायदा हो रहा है.