13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की समस्याओं का निबटारा अब ऑनलाइन

धनबाद: जिला शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मियों की सेवा शर्त संबंधी मामलों के निबटारे के लिए मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी उपायुक्तों, डीइओ एवं डीएसइ को पत्र लिखा है. कहा है कि विभाग में शिक्षकों एवं कर्मियों की संख्या काफी अधिक है. ये शिक्षक व कर्मी अपनी सेवा शर्त […]

धनबाद: जिला शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मियों की सेवा शर्त संबंधी मामलों के निबटारे के लिए मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने सभी उपायुक्तों, डीइओ एवं डीएसइ को पत्र लिखा है.

कहा है कि विभाग में शिक्षकों एवं कर्मियों की संख्या काफी अधिक है. ये शिक्षक व कर्मी अपनी सेवा शर्त संबंधी मामलों के निबटारे के लिए आये दिन विभिन्न स्तर आवेदन देते हैं. जिला से राज्य स्तर तक के कार्यालयों का चक्कर लगाते रहते हैं. ऐसे मामलों का ससमय निबटारे नहीं होने पर कई मामले न्यायालय में दायर हो रहे हैं. इसकी समीक्षा में पता चला कि अगर विभाग के अंतर्गत सेवा शर्त संबंधी मामलों का त्वरित गति से निबटारा हो तो शिक्षकों व कर्मियों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना होगा एवं ऐसे मामले न्यायालय में भी कम दायर होंगे. ऐसे मामलों के निष्पादन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी दिया जा सकेगा.

तीन स्तरों पर होगा निबटारा

जिला स्तर : प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों एवं सभी कोटि के सरकारी हाई स्कूलों व प्लस टू हाई स्कूलों के कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर सेवानिवृत्ति तक के सभी मामले का निबटारा संबंधित डीएसइ एवं डीइओ करेंगे. ससमय निबटारा नहीं होने पर निदेशालय व विभाग स्तर पर

प्रमंडल स्तर : क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मियों के सभी मामलों का निबटारा प्रमंडल स्तर पर हो एवं नहीं होने पर राज्य स्तर पर अनुरोध होगा

राज्य स्तर : सभी कोटि के सरकारी माध्यमिक एवं प्लस टू स्कूलों की सेवा शर्त संबंधी मामले निदेशालय स्तर पर निष्पादित होंगे. साथ ही प्रस्वीकृत स्कूलों के भी मामलों या स्कूलों को सीबीएसइ या आइसीएसइ संबद्धता लेने या प्राथमिक व प्रशिक्षण महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के कर्मियों के भी वेतन निर्धारण व कार्रवाई उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर पर होंगे. निबटारा नहीं होने पर मुख्यालय में आवेदन दिया जा सकता है.

इ-मेल : जिलास्तरीय, प्रमंडल स्तरीय व राज्य स्तरीय कर्मचारी अपने देय संबंधी आवेदन विभाग के इ-मेल teachersgrievance@gmail.com पर दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें