धनबाद/मैथन: राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार शनिवार को मैथन आयेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, श्री कुमार सुबह लगभग आठ बजे हेलीकॉप्टर से सीधे मैथन पहुंचेंगे. वहां प्रस्तावित समेकित चेक-पोस्ट का निरीक्षण करेंगे. यहां फिलहाल परिवहन विभाग का अस्थायी चेक-पोस्ट चल रहा है.
श्री कुमार के साथ मुख्य सचिव रामसेवक शर्मा, खान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, परिवहन सचिव सुरेंद्र सिंह मीणा, वाणिज्यकर सचिव मस्तराम मीणा, एडीजीपी अभियान डीके पांडेय सहित कई अधिकारी शामिल रहेंगे. निर्माणाधीन चेकपोस्ट पर परिवहन, वाणिज्य कर, खान एवं भू-तत्व विभाग के कर्मी तैनात होंगे. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है.
मैथन से ही समीक्षा कर सलाहकार एवं अन्य अधिकारी चौपारण चले जायेंगे. तैयारियों का जायजा लेने डीसी प्रशांत कुमार, एसपी जतिन नरवाल समेत अन्य अधिकारी शुक्रवार को मैथन पहुंचे. अधिकारियों ने गोगना छठ घाट के समीप डीवीसी के हैलीपैड का निरीक्षण किया. साथ ही कई दिशा निर्देश अधिकारियों के दिये. उनके साथ डीटीओ रविराज शर्मा, सीओ जयवर्धन कुमार, बीडीओ प्रीति किस्कू भी शामिल थे.