जोड़ापोखर: पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की हत्या से डुमरी के सिख समुदाय में आक्रोश है. सिख समुदाय ने शुक्रवार की शाम डुमरी में जुलूस निकालने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी व भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला दहन किया. इस दौरान पाकिस्तान सरकार व भारत के विदेश मंत्रलय के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
इससे पहले जुलूस भी निकाला गया. डुमरी बस्ती होते हुए जुलूस गुरुद्वारा पहुंचा. जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. सभी लोग हाथों में तख्तियां लिये हुए थे, जिन पर पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा देने, पाक से सभी रिश्ते खत्म करने आदि से संबंधित नारे लिखे थे.
सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव सतपाल सिंह उर्फ बिट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही से सरबजीत की हत्या हुई. डुमरी गुरुद्वारा के प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय लगातार सरबजीत को सुरक्षा दिलाने की मांग कर रहा था लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मौके पर समरेश सिंह, खजान सिंह, गुरमीत सिंह, मोहन सिंह, परविंदर कौर, महेंद्र कौर आदि मौजूद थे.