13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान में बिकती है शराब

धनबाद : उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है. इस संबंध में जेसी मल्लिक रोड, हीरापुर निवासी राजेंद्र साव की गिरफ्तारी की गयी. राजेंद्र के दो सहयोगी कारू साव व लाल साव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. उत्पाद विभाग ने रैपर, शराब की बोतल में लगने वाले […]

धनबाद : उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है. इस संबंध में जेसी मल्लिक रोड, हीरापुर निवासी राजेंद्र साव की गिरफ्तारी की गयी.
राजेंद्र के दो सहयोगी कारू साव व लाल साव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. उत्पाद विभाग ने रैपर, शराब की बोतल में लगने वाले ब्रांडेड ढक्कन व बोतल सील करने वाली मशीन के साथ 50 लीटर अवैध स्प्रीट व अन्य सामान जब्त किया है.
छापामारी दल में आशुतोष कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, राजीव रंजन चौधरी, बैजनाथ उरांव व सिपाही सुमन सिंह व खुर्शीद अहमद का मुख्य योगदान रहा. बताया जाता है कि हीरापुर जेसी मल्लिक निवासी राजेंद्र साव किराना दुकान में ही शराब का अवैध धंधा करते थे. इसका घर पांडरपाला में भी है.
उत्पाद निरीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेंद्र साव अपनी दुकान के पीछे हिस्सा में अवैध शराब बनाता है. कई दिनों से उसे पकड़ने की योजना बनायी जा रही थी. आज सदल बल वहां पहुंचा तो पाया कि दुकान के पीछे शराब बनायी जा रही है. बल को देख राजेंद्र साव भागने लगा, लेकिन वह पकड़ा ही गया.
पूछताछ के दौरान राजेंद्र साव ने बताया उसके दो सहयोगी कारू व लाल शराब में प्रयोग होने वाले सामान लाते हैं व बाजार में बनी शराब को बेचते हैं. अवैध शराब में प्रयोग होने वाला रंग भी जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें