धनबाद: शिक्षा के अधिकार (आरटीइ) एक्ट का डंडा चला तो समाज के वंचित तबकों के बच्चे भी कॉन्वेंट की दहलीज में पैर रखने की स्थिति में आ गए हैं. यह अलग बात है कि इस अभियान के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए अपेक्षाकृत आवेदन नहीं मिल रहे हैं. पूरे जिले से अब तक आए कुल 102 आवेदनों में 88 स्वीकृत एवं 14 स्कोर कम होने के कारण अस्वीकृत हो गये.
स्वीकृत आवेदनों में 14 जेनरल, एससी 19, एसटी 8 व बीसी 47 हैं. इस तरह वंचित तबके में प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की ललक का भी पता चलता है.
शहर में कई बड़े स्कूलों के लिए कोई आवेदन ही नहीं पड़े. सरकारी स्कूलों में अब भी एडमिशन जारी है. सनद रहे कि आरटीइ एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों में बीपीएल बच्चों के एडमिशन होने हैं. इससे न केवल उनकी पढ़ाई मुफ्त होगी, बल्कि पुस्तक व ड्रेस भी मुफ्त मिलेंगे. स्कूल प्रबंधनों को निर्देश है कि वह यह सीटें बीपीएल के लिए सुरक्षित रखें.