धनबाद: गुरु पूर्णिमा की छुट्टी को लेकर सोमवार को निबंधन कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. इस वजह से कई सरकारी कार्यालय खुले रहे तो कई बंद भी रहे. जो कार्यालय खुले वहां भी सभी कर्मचारी काम पर नहीं पहुंचे. इस बात की कार्यालयों में दिन भर चर्चा भी रही. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कुछ कमरे सोमवार को खुले थे, तो कुछ कमरे दिन भर बंद रहे. यही हाल सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का भी था. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सोमवार को खुला रहा.
कार्यालय के सभी कमरे भी खुले थे. जबकि राज्य पुस्तकालय एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में ताला लटका हुआ था. डीइओ धर्म देव राय भी खुद डीइओ कार्यालय में ढाई बजे तक थे.
विलंब से मिली सूचना
इस संबंध में डीइओ–सह–डीएसइ धर्मदेव राय ने कहा कि छुट्टी घोषित हो चुकी थी लेकिन सूचना विलंब से मिलने के कारण ऐसी स्थित आयी. जिन लोगों तक सूचना पहुंची वह नहीं आये. झारखंड शिक्षा परियोजना से भी बात करने पर छुट्टी घोषित होने की सूचना स्पष्ट हो गयी थी.