कालूबथान/पंचेत: कालूबथान ओपी क्षेत्र के केथारडीह के रहने वाले बैद्यनाथ हेंब्रम (17) का शव रविवार को पास के जंगल में मिला. बैद्यनाथ अपने घर से दो दिन से लापता था. उसका शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. शव को देख कर लग रहा था कि हत्यारों ने निर्ममता से बैद्यनाथ की हत्या की थी. मृतक की मां आमोदी मंङिायाइन ने बताया कि बैद्यनाथ शुक्रवार की सुबह दस बजे घर से निकला था.
उस समय वह काम पर गयी थी. शाम में आने के बाद भी जब वह घर नहीं आया, तो उसने अपने मायके नाड़ीपहाड़ी में खोज की. लेकिन उसका पता नहीं चला. आज सुबह दो लोग शौच के लिए पास के जंगल के जोरिया में गये थे. वहां उन्हें शव नजर आया. सूचना पाकर मृतक के परिवार वाले भी वहां पहुंचे. मृतक के चचेरे भाई सुराय टुडू ने उसकी पहचान की. घटना से मां व तीन बहनों की स्थिति खराब है. आमोदी बीसीसीएल सीवी एरिया की बसंतीमाता कोलियरी में कार्यरत है. मृतक के पिता किशन हेंब्रम की मौत पहले ही हो चुकी है.
निर्ममता से की गयी हत्या : बैद्यनाथ की निर्ममता से हत्या की गयी. शरीर पर पेट से लेकर माथा तक कई जख्म थे. उसकी दोनों आंखें निकाल ली गयी थीं. उसका निजी अंग भी काट लिया गया था. बेनागड़िया के मुखिया पति बाबूजन हेंब्रम की सूचना पर कालूबथान पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. सूचना पाकर विधायक अरूप चटर्जी, सुकेश मुखर्जी व इंस्पेक्टर राजकपूर भी वहां पहुंचे. मृतक की मां ने पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारों की खोज कर उन्हें फांसी पर चढ़ाने की मांग की. कहा कि उसके पुत्र का कोई दुश्मन नहीं था. इकलौती संतान की हत्या से पूरा परिवार सकते में है. मृतक के चचेरे भाई रविलाल हेंब्रम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.