7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएन कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंची नैक टीम

त्रआयी टीम चार सदस्यीय त्र तीन दिवसीय निरीक्षण आज से धनबाद. विभावि के स्थायी संबद्ध जीएन कॉलेज धनबाद में नैक एक्रिडिटेशन के लिए चार सदस्यीय कमेटी बुधवार को धनबाद पहुंची. तीन दिवसीय निरीक्षण के लिए आयी यह टीम गुरुवार से निरीक्षण शुरू करेगी. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी शेखर ने दी है. टीम […]

त्रआयी टीम चार सदस्यीय त्र तीन दिवसीय निरीक्षण आज से धनबाद. विभावि के स्थायी संबद्ध जीएन कॉलेज धनबाद में नैक एक्रिडिटेशन के लिए चार सदस्यीय कमेटी बुधवार को धनबाद पहुंची. तीन दिवसीय निरीक्षण के लिए आयी यह टीम गुरुवार से निरीक्षण शुरू करेगी. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी शेखर ने दी है. टीम में कौन-कौन : पश्चिम बंगाल स्थित वर्द्धवान यूनिवर्सिटी के कुलपति एसके सरकार (चेयरमैन), कर्नाटक यूनिवर्सिटी से गणेश हेंगड़े, अन्नामलाई तमिलनाडु से डॉ पंचनाथम तथा रविशंकर यूनिवर्सिटी से गीता तिवारी. क्या है कार्यक्रम : सबसे पहले कॉलेज के बैंकमोड़ कैंपस में सुबह 10.00 से निरीक्षण शुरू होगा. सर्वप्रथम टीम का प्राचार्य के साथ डेढ़ घंटे का इंट्रैक्शन होगा. इसके बाद आइक्यूएसी के साथ टीम की बैठक होगी. 3.30 बजे स्टूडेंट्स के साथ इंट्रैक्शन तथा 5.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम. निरीक्षण के लिए कॉलेज तैयार : कॉलेज के एसएसआर में उल्लेखित तमाम कार्यों सहित रंग-रोगन से सज-धज कर कॉलेज एक्रिडिटेशन वेरीफिकेशन के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें