Advertisement
बेटे की करतूत से पिता को हार्ट अटैक
अधेड़ महिला के साथ फरार हो गया था एक बच्ची का पिता तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा गांव मे एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है. बेटे की करतूत से दुखी प्रेमी के पिता का हृदयाघात हो गया. रविवार को प्रेमी राजू कुम्हार के पिता शंकर कुम्हार (48 साल) की मौत […]
अधेड़ महिला के साथ फरार हो गया था एक बच्ची का पिता
तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा गांव मे एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है. बेटे की करतूत से दुखी प्रेमी के पिता का हृदयाघात हो गया. रविवार को प्रेमी राजू कुम्हार के पिता शंकर कुम्हार (48 साल) की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची का पिता राजू (उम्र लगभग 30 वर्ष) अपनी डय़ोढ़ी उम्र की अधेड़ महिला के साथ तोपचांची पुलिस हिरासत में है.
पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में है. महिला के पति रूसन गोस्वामी ने आवेदन में कहा है कि एक जनवरी को राजू कुम्हार उसकी पत्नी को भगा ले गया. युवक के झांसे में आकर पत्नी घर से 50 हजार रुपये नगद, जेवर व कपड़े लेकर एक जनवरी को घर से भाग गयी. इसी बीच रविवार को दोनों (युवक व महिला) ने तोपचांची थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. यह जान कर महिला के पति ने थाना में जाकर कार्रवाई का आवेदन दिया. उसके साथ गांव के दर्जनों लोग थे. लोग पुलिस से दोनों को जेल भेजने की मांग कर रहे थे. वहीं मुखिया से अनुरोध किया कि दोनों का सामाजिक बहिष्कार किया जाये. महिला का 25 वर्ष पहले विवाह हुआ है. इधर,राजू के पिता एक जनवरी से ही बेटे के अमर्यादित आचरण से काफी दुखी थे. आज सुबह हृदयाघात से उसका निधन हो गया. इससे ग्रामीण और उग्र हो गये और तोपचांची थाना पहुंच कर पुलिस से कहा कि किसी भी हालत में उन्हें माफ नहीं किया जाये. दोनों के कारण सामाजिक समरसता खत्म हुई है और एक की जान चली गयी. गांव की बदनामी भी हुई है.
जानकारी हो कि राजू की पत्नी का निधन पांच माह पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गयी है. उसे एक बेटी भी है. दुर्घटना को लेकर भी कई तरह की चर्चा लोग कर रहे थे. पुलिस का मानना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement