-विरोध में ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग 14 घंटे तक बंद रहाबाघमारा. जमुनिया कोलियरी डंप से केकेसी मेन साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगी ट्रांसपोर्ट कंपनी संजय उद्योग के कर्मचारियों ने शनिवार की रात में कोयला ढुलाई कार्य ठप कर दिया़ 14 घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग एवं रैक लोडिंग बंद रही़ कंपनी के कर्मचारियों का कहना था कि सीआइएसएफ जवानों ने मुंशी शंकर कुशवाहा के साथ बेवजह मारपीट एवं गाली-गलौज की, जिसके विरोध में काम बंद किया गया़ वहीं सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर प्रेम सिंह का कहना था ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालक बंद रास्ते से कोयला की ढुलाई कर रहे थे़ मना करने के बाद नहीं माने और जवानों से उलझ गये़ कोयला ढुलाई को अवरुद्ध कर मामले को तूल दिया़ ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से कंपनी को लाखों का चूना लगा़ इस पर जीएम ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मंुशी संजय ठाकुर को कड़ी फटकार लगायी़ दोपहर बाद जीएम सोमेन चटर्जी एवं एजीएम एमएस दूत द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के बाद कोयला ढुलाई शुरू हुई. मौके पर सेल्स मैनेजर टीएस चौहान, सीआइएसएफ क्राइम विभाग के डी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे़
BREAKING NEWS
सीआइएसएफ ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी को पीटा
-विरोध में ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग 14 घंटे तक बंद रहाबाघमारा. जमुनिया कोलियरी डंप से केकेसी मेन साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगी ट्रांसपोर्ट कंपनी संजय उद्योग के कर्मचारियों ने शनिवार की रात में कोयला ढुलाई कार्य ठप कर दिया़ 14 घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग एवं रैक लोडिंग बंद रही़ कंपनी के कर्मचारियों का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement