धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 26 अप्रैल को शिक्षक पात्रता (जेटीइटी) परीक्षा आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा सहायक एवं उर्दू सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति परीक्षा के लिए हो रही है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा में 39 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा में हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की व्यवस्था की गयी है. वहीं 100 परीक्षार्थियों पर एक अतिरिक्त वीक्षक की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा केंद्रों पर निगरानी के लिए स्टैटिक व जोनल मजिस्ट्रेट की भी व्यवस्था रहेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 11:30 से एक बजे तक होगी एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से 4:30 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को समय से एक घंटे पहले पहुंचने का निर्देश है.
होंगे 150 प्रश्न : 1-5 वीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए पेपर एक एवं 6-8 वीं कक्षा के लिए पेपर दो की परीक्षा होगी. दोनों पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं उर्दू शिक्षक की परीक्षा में 15 उर्दू, 15 हिंदी एवं 121 अन्य प्रश्न होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी.