धनबाद/निरसा: मुख्यमंत्री रघुवर दास की कड़ाई के बाद भी अस्पतालों में चिकित्सकों से लेकर कर्मचारियों का रवैया नहीं बदल रहा है. गुरुवार को शाम चार बजे निरसा में सड़क दुर्घटना में घायल परिजन जब पीएमसीएच पहुंचे, तो उनके साथ र्दुव्यवहार किया गया. परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से भी की.
बताया जाता है कि निरसा के बेनगरिया से पप्पू कुमार अपने दो साले विक्की व जैकी विश्वकर्मा के साथ पल्सर (जेएच 10यू-9598) पर सवार होकर घर गोविंदपुर के आ रहा था. इस दौरान निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये.पुलिस घायलों को पीएमसीएच ले कर आयी.
रेफर करने के लिए करती रही फरियाद : इमरजेंसी में तीनों घायलों को लाया गया. यहां न्यूरो के चिकित्सक नहीं होने के कारण परिजन रिम्स ले जाना चाहते थे. इसी बीच चिकित्सक व परिजनों में बकझक हो गयी. चिकित्सक ने कहा कि अब इसे रेफर नहीं करेंगे. यहीं इसका इलाज किया जायेगा. वहीं घायल के परिजन बाहर भेजने की प्रार्थना करते रहे. सीटी स्कैन नहीं होने के कारण चिकित्सक ने बाहर से जांच करवाने को कहा. बाहर से जांच करवाने में सक्षम परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की. बाद में देर शाम रांची रेफर की तैयारी की जाने लगी. तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.